पिट-जोली का रोमांस चरम पर


 
हॉलीवुड की चर्चित जोड़ी ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली ने पिछले सप्ताहांत दो दिन साथ में गुजारे। इस दौरान उनके बच्चे साथ नहीं थे।



पिट और जोली के छह बच्चे हैं । उन्होंने एक रिसॉर्ट में दो दिन का वक्त साथ समय बिताया। दोनों इस रिसॉर्ट में शनिवार और रविवार को ठहरे थे।



वेबसाइट 'यूएसमैग्जीन डॉट काम' के मुताबिक ब्रैड और जोली के एक मित्र ने कहा, "ब्रैड और जोली वास्तव में एक दूसरे से काफी प्यार करते हैं और दोनों के बीच गहरा रिश्ता है। वह ज्यादा से ज्यादा समय एक दूसरे के साथ समय बिताने का प्रयास करते हैं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका कार्यक्रम कितना व्यस्त है। यही वजह है कि दोनों के रिश्ते बेहद सफल रहा है।"

Comments :

0 comments to “पिट-जोली का रोमांस चरम पर”

Post a Comment

Bollywood

cu

adds