लंदन। महिलाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या उनके शरीर की बनावट होती है। अगर ये थोड़ी सी भी बिगड़ जाए तो वो कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाती हैं। शोध में ये बात सामने आई है कि 97 फिसदी महिलाएं कभी न कभी ये कहती हैं कि मुझे अपने शरीर से नफरत है। आज भी महिलाओं द्वारा ब्रेस्ट सर्जरी की मांग सबसे ज्यादा की जाती है।
यहां एक कंपनी ने एक ऐसा अंडरगार्मेंट तैयार किया है जो महिलाओं के उस अंग को बेहतर आकार देगा जो बेडौल हैं। इस ड्रेस को पहनने के बाद शरीर का हर हिस्सा सुडौल दिखाई देगा। टेस्को कंपनी जल्द ही इस उत्पाद को लांच करने वाली है।
Comments :
0 comments to “अब बिना सर्जरी के ही दिखेगा आकर्षक ब्रेस्ट!”
Post a Comment